ऊर्जा कीर्ति सम्मान से आज नवाजेंगे 29 लाइनमैनों को...

 


मप्रपक्षेविविकं का श्रेष्ठ सेवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए रचनात्मक प्रयास


उज्जैन। अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के बाद अब बिजली कंपनी ने लाइन स्टाफ को भी सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल के निर्देश पर कंपनी ने पहला आयोजन 6 जनवरी सुबह 10 बजे विक्रम  विवि सभागार में आयोजित किया हैं। इस आयोजन में उज्जैन रीजन के 7 जिलों के 29 लाइनमैनों को ऊर्जा कीर्ति सम्मान से नवाजा जाएगा। मप्रपक्षेविविकं के संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने बताया कि लाइन स्टाफ कंपनी का मुख्य अंग हैं। इसे सम्मानित करने का निर्णय लेकर पहला आयोजन 6 जनवरी को तय किया गया हैं। इसमें विद्युत समस्याओं के तेजी से निराकरण, किसानों के बिल अंशदान(एफआरटी) की वसूली, अस्थाई संयोजन, सहज भार वृद्धि, राजस्व संग्रहण, सहज भुगतान सेवा वाहन के उत्तम उपयोग में सबसे अच्छा काम करने वाले लाइन स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर, सुई पुनीत दुबे भी मौजूद रहेंगे। पुरस्कृत होने वाले लाइनमैन अपने अनुभव शेयर करेंगे, वहीं सुरक्षा मापदंडो के पालन पर विशेषज्ञों का उद्बोधन भी होगा।  प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल लाइन स्टाफ को ऊर्जा कीर्ति सम्मान से नवाजेंगे।