उज्जैन ।
पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से चलाया जायेगा। अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश अनुसार गांव-गांव में पोस्टर लगाया जाना, नारा लेखन एवं स्कूलों में पल्स पोलियो की तिथि के बारे में जानकारी देने का कार्य चल रहा है। बड़नगर के दुनाल्जा एवं रूपाहेड़ा में आंगनवाउ़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन कर टीकाकरण की जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि रविवार 19 जनवरी को उज्जैन जिले में 0 से 5 वर्ष उम्र तक के लगभग 285539 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे। प्रथम दिवस पोलियो की दो बूंद दवाई रविवार 19 जनवरी को पिलाई जायेगी तथा 20 व 21 जनवरी को कार्य योजना अनुसार घर-घर टीम भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस अभियान के दौरान ईंट-भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जायेगा।