राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नोडल बनाये गये

 


उज्जैन। 31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इस सम्पूर्ण आयोजन के लिये नोडल अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अरविन्द कुशराम को बनाया गया है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में 11 एवं 12 जनवरी को एडवोकेसी कैम्पेन यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस तथा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से चलाया जायेगा। इसी तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को रोज़ गिफ्ट करने का अभियान भी इस अवधि में यातायात पुतलिस एवं स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से होना है। इस कार्य के क्रियान्वयन के लिये उप पुलिस अधीक्षक श्री एचएन बाथम, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, जिला समन्वयक श्री अभिलाष मस्के को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा डॉक्टर एवं रोड सेफ्टी चैम्पियंस का चयन, महिलाओं की दोपहिया रैली, मेडिकल चेक एवं विजन चेक कैम्प का आयोजन, टैक्सी ड्रायवर्स के मेडिकल चेकअप आदि कार्य मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एमपीआरडीसी द्वारा किया जायेगा।
11 जनवरी से 17 जनवरी तक एफएम कैम्पेन एवं ट्टिवटर चैलेंज जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा कॉलेज स्टूडेंट के माध्यम से रोड सेफ्टी प्रमोशन, प्राचार्य अग्रणी कॉलेज द्वारा फर्स्ट रिस्पांडर ट्रेनिंग, रोड सेफ्टी प्रमोशन हेतु विद्यालय के छात्रों का संयोजन एवं संसदीय क्षेत्र की रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक आयोजित करने का कार्य आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image