उज्जैन। रेत माफिया पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,,ग्राम देवली तहसील महितपुर मैं राजस्व विभाग के sdm ओर तहसीलदार,, पुलिस बल और जिला खनिज अधिकारी का छापा,, क्षिप्रा नदी से रेत चोरी कर स्टॉक करने वालों पर पहली बार एक्शन। जिला खनिज अधिकारी रश्मि पांडेय के अनुसार 120 घन मीटर रेत जब्त,,रेत की बाजार रेट से कीमत करीब 1 लाख से ज्यादा। जब्त रेत को तहसील कार्यालय महितपुर लाया जा रहा है।
रेत माफिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर