उज्जैन। जय किसान ऋण माफी योजनांतर्गत शासन के निर्देश पर कृषकों की शिकायतों के निराकरण के लिए पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्म कृषकों से पंचायत स्तर पर भरवाये गये थे। ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिए बैंक शाखा स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया।
प्रधान कार्यालय स्तर पर आयोजित शिविर में बैंक प्रशासक अजीत सिंह द्वारा सहायक संचालक कृषि अर्गल की उपस्थिति में संस्था कर्मचारियों को कृषकों के अधिक से अधिक हित में काम करते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया। पिंक-1 एवं पिंक-2 के प्रकरणों में कई प्रकरण ऐसे हैं जिनमें पात्र कृषकों के ऋण स्वीकृत होना शेष रह गये हैं। कई प्रकरणों में कृषक की मृत्यु के कारण ऋण माफी का लाभ नहीं मिल पाया है एवं कई प्रकरणों में कृषकों के नाम में अथवा अन्य त्रुटी होने से योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित उज्जैन के कुल 8737 कृषकों के पिंक-1 एवं पिंक72 फार्मों का निराकरण कार्य जारी है। जिनमें से अभी तक 4490 प्रकरणों में कृषकों के हित में कार्यवाही कर दी गई है। शेष प्रकरणों में कार्यवाही निराकरण हेतु जारी है। यह जानकारी एमके माथुर बैंक प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा दी गई।