संवेदनशील, विनम्र, शिक्षित और स्वस्थ युवा स्वामी विवेकानंद के संकल्प को पूरा कर सकते हैं


उज्जैन। खुशहाल, प्रसन्न, विकसित और शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण का स्वामी विवेकानंद जी का संकल्प संवेदनशील, विनम्र शिक्षित और स्वस्थ युवा पूरा कर सकते हैं। आज स्वामीजी की जन्म जयंती पर युवाओं को अपने में इन गुणों को बढ़ाने के लिए संकल्पित होना चाहिए।
यह उद्गार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला समन्वयक उज्जैन ने वृंदावन धाम कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर पर आयोजित युवा संवाद के प्रमुख विषय राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भागीदारी और उनके क्रियान्वयन विषय के प्रस्तावना के संबंध में व्यक्त किए। उपस्थित युवाओं ने पांच-पा़च मिनट में अपने विचार व्यक्त करते हुए विषय पर प्रेरक विचार रखे जिनके तहत युवाओं को संगठित रहना, जातिवाद से दूर रहना, राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा करना, चलने और आगे बढ़ने की दिशा प्रगति की ओर करने पर जोर दिया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज मंडलोई संभाग प्रमुख नगर संभाग उज्जैन ने युवाओं के संगठित होने और राष्ट्रहित में अपना जीवन न्योछावर करने का आवाहन किया। स्वामी विवेकानंद के यू.एस.ए. प्रवास की चर्चा करते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन ओर आयोजन के समन्वयक शिरिश  टिल्लू ने बताया कि अपना तो यू अर्थात उपासना एस अर्थात साधना ए अर्थात आराधना होनी चाहिए। युवा संवाद के बाद उत्कृष्ट विचारों के लिए अमोल जोशी को प्रथम धर्मेंद्र को द्वितीय और संजय शर्मा को तृतीय पुरस्कार तथा विशाल याज्ञिक को विशेष पुरस्कार दिया गया जिन्होंने चर्चा के दौरान ही स्वामी विवेकानंद का फोटो अपने संकल्प पत्र पर बनाया। कालोनी के बरिष्ठ परिजन शिवनारायण शर्मा ने युवाओं को एकत्र होने और नव निर्माण के लिए संकल्पित होने पर आभार माना। एक और आयोजन के तहत बालिका छात्रावास दशहरा मैदान में बालिकाओं के लिए बुद्धि बढ़ाने की कला पर गायत्री परिवार के दिया इकाई की कार्यकर्ता नीति टंडन का व्याख्यान हुआ तथा प्रश्नोत्तरी के बाद सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image