सफाई कर्मियों के साथ चाय पीकर आयुक्त ने कहा नववर्ष की बधाई, पूछा कोई समस्या तो नहीं ?

 


उज्जैन: आयुक्त नगर निगम श्री ऋषि गर्ग नववर्ष के अवसर पर विभिन्न क्षैत्रों में सफाई कर्मियों को मिले और उनके साथ चाय पीकर उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसी तारतम्य में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग झोन क्र. 6 कार्यालय पहुंचे और वहां झोन में कार्यरत सफाई कर्मियों को अपनी उपस्थिति में चाय पिलाई और स्वयं भी उनके साथ चाय पी।
चाय पर चर्चा के दौरान आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने सफाई कर्मियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आपने जिस प्रकार गतवर्षो में कड़ी मेहनत करके उज्जैन को सम्मानजनक स्थान दिलाया है उसी प्रकार इस बार भी मेहनत करना है और अपने शहर को सम्मान दिलाना है। आपने सफाई कर्मियों से उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में भी जानकारी चाही।
इस अवसर झोन अध्यक्ष श्री संतोष यादव, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री डी.एस. परिहार, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित रहे।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर विभिन्न झोनों में अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, श्री भविष्य खोब्रागड़े, श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेन्द्र पटेल द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ चाय पर चर्चा की गई।
*आयुक्त ने फ्रीगंज क्षैत्र का निरीक्षण किया*
*कहा - 3 जनवरी से पुनः सुअर पकड़ो अभियान शुरू करें*
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने माधन नगर फ्रीगंज, नानाखेड़ा, बिगबाजार इत्यादि क्षैत्रों का निरीक्षण किया और क्षैत्र की सफाई व्यवस्था के साथ ही सुअर समस्या का भी जायजा लिया।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि 3 जनवरी से पूर्व जो सुअर पालक अपने जानवर स्वयं शहर से बाहर नहीं करते उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही आरंभ करें और सुअर पकड़ो अभियान को भी 3 जनवरी से युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाएं।
*अतिक्रमण हटाने में शिकायत का इन्तिजार ना करें - आयुक्त श्री ऋषि गर्ग*
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को आयोजित टी एल बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित किया कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही में इसका इन्तिजार ना करें कि कहीं से शिकायत प्राप्त होगी। संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही करें।
आयुक्त ने विभिन्न स्थलों पर पट्टे का उल्लेख कर निर्मित किये गए भवनों के सम्बंध में निर्देशित किया कि पट्टों का परीक्षण करें, जहां पट्टों से सम्बंधित फर्जी होने इत्यादि की शिकायतें हो तथा क्षैत्र की आवश्यकता के दृष्टिगत पट्टे निरस्त किये जाने की आवश्यकता हो उसके लिये सक्षम अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित करें।
आवासहीन आवेदकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के प्रयास करें।
जो शिकायतें किसी भी स्तर पर किसी भी माध्यम से प्राप्त होती हैं उन पर त्वरित कार्यवाही कर प्रतिवेदन अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के क्रम में कार्यवाही में लापरवाही ना करें। हितग्राहियों को सहयोग करते हुए लाभ दिलाएं।
नया मास्टर प्लान 2021 में तैयार होना है। आयुक्त ने निर्देशित किया कि झोनल स्तर पर मास्टर प्लान का अध्ययन करंे और झोन स्तर पर ही झोनल आवश्यकताओं के दृष्टिगत आवश्यक संशोधन प्रस्तावित करें।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
दक्षिण मुखी महाकालेश्वर तंत्र क्रिया का भी केंद्र ,विश्व में महाकाल इकलौता मंदिर जहां प्रमुख 42 देवताओं के मन्दिर विराजमान
Image