उज्जैन। राष्ट्र के अमर शहीदों पर लाखों पृष्ठ रचने वाले उज्जैन निवासी स्व. श्रीयुत श्रीकृष्ण 'सरलपर केंद्रित 'सरलप्रसंग का आयोजन संस्था सरल काव्यांजलि द्वारा 5 जनवरी रविवार सुबह साढ़े दस बजे प्रेस क्लब, कोठी रोड पर किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष संतोष सुपेकर ने बताया कि कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉक्टर शैलेन्द्रकुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र सिंह अकेला, क्रान्तिकुमार वेद, पार्षद श्रीमती राजश्री जोशी, रविराय मुख्य वक्ता होंगे। इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल बागरवाल एवं पत्रकार सुखरामसिंह तोमर को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सरलजी की स्मृति में संस्था सदस्यों की एक वीर रस काव्य गोष्ठी का आयोजन भी होगा।
सरल प्रसंग का आयोजन 5 को