सेडमेप देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार


      
उज्जैन  उद्यमिता विकास केन्द्र के जिला समन्वयक श्री प्रमेश मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमेप) उज्जैन एवं इंडोजर्मन टूल रूम इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान तथा विकास आयुक्त मंत्रालय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) भारत सरकार के द्वारा उज्जैन जिले की महिलाओं के लिये मेंहदी एवं ब्यूटी पार्लर ट्रेड में छह सप्ताह का नि:शुल्क कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
 श्री मिश्र ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 शिक्षित बेरोजगार युवतियों/महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार प्रदान करने की दृष्टि से किया जायेगा, जिससे प्रशिक्षित महिलाएं प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार से लगकर आत्मनिर्भर बन सकें।
 इसके लिये निर्धारित योग्यता न्यूनतम 8वी पास और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। उक्त प्रशिक्षण के कुल स्थान में 30 से 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित रहेगा। शेष स्थान पिछड़ा और सामान्य वर्ग के लिये रहेगा। छह सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि में एक सप्ताह उद्यमिता विकास, शासकीय स्वरोजगार योजना की जानकारी, व्यवसाई अवसरों की पहचान, परियोजना प्रपत्र का निर्माण सेल्स एवं मार्केटिंग जैसे विषयों पर तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उल्लेखित ट्रेडों में मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से शत-प्रतिशत प्रेक्टिकल प्रशिक्षण पांच सप्ताह का प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को ऑनजॉब प्रशिक्षण के उपरान्त योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
 इस हेतु जिले के समस्त इच्छुक आवेदकों को अधिक से अधिक संख्या में अतिशीघ्र आवेदन करने के लिये आमंत्रित किया जाता है। प्रशिक्षण में स्थान सीमित है, इसीलिये चयन पहले आयें, पहले पायें के आधार पर किया जायेगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमेप फ्रीगंज से मोबाइल नम्बर 7000487449 या 9806037705 पर अथवा कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image