सीताराम, सीताराम की धुन से गूंजी अवंतिका नगरी हाथी, घोड़ों पर विराजमान होकर निकले संत
उज्जैन की सड़कों पर दिखा सिंहस्थ का नजारा

उज्जैन। भारतवर्ष से आये संतों, महंतों, महामंडलेश्वरों एवं द्वाराचार्यों की शोभायात्रा शनिवार को महाकाल मंदिर से निकली। हाथी, घोड़ों पर सवार होकर संत शहर की सड़कों पर निकले तो सिंहस्थ की यादें ताजा हो गई। रथ पर श्री 1008 महंत श्री रामदुलारेदास महाराज का विशाल चित्र विराजित किया गया। रास्ते भर कई मंचों से समाजजनों, संगठनों ने मंचों से संतों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा श्री अखिल भारतीय पंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा पहुंची जहां सभी संत महंतों का सम्मान हुआ तथा भंडारे का आयोजन किया गया। 

श्रीमहंत अर्जुनदास के अनुसार श्री 1008 महंत श्री रामदुलारेदासजी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित दिव्य श्री गुरू पंचामृतम महोत्सव में शनिवार दोपहर 2 बजे भारतवर्ष से आये संतों, महंतों, महामंडलेश्वरों एवं द्वाराचार्यों की शोभायात्रा महाकाल मंदिर से निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई श्री अखिल भारतीय पंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा पहुंची। श्रीराम चरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन शनिवार को अयोध्या से आए आचार्य रामानंददास महाराज ने श्रध्दालुओं को सुंदरकांड एवं लंकादहन की कथा सुनाई। शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक अयोध्या के महंत मनीषदास महाराज, श्रीरामलीला संस्थान के सानिध्य में दिव्य रामलीला में लक्ष्मण शक्ति तथा रावण संहार की कथा सुनाई। आज 5 जनवरी रविवार को अन्नकूट, छप्पन भोग महोत्सव एवं यज्ञ कथा, रामलीला पूर्णाहुति होगी। महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार 6 जनवरी को श्री रामाचार्य महायज्ञ पूजन एवं रामार्चा कथा का आयोजन होगा। महोत्सव में प्रधान यजमान श्री हनुमानजी महाराज, सदगुरू देव श्री रामदुलारेदास महाराज, मुख्य यजमान जगदीश पांभर जेतपुर गुजरात, साथी यजमान जयवंतसिंह झाला सूरत गुजरात, महेन्द्र शर्मा साहिबाबाद उत्तरप्रदेश, स्व. सोमदत भारद्वाज, अरविंद भावना भारद्वाज उत्तरप्रदेश, धर्मपाल भारद्वाज उत्तरप्रदेश, गेंदालाल रणछोड़ कामदार बालोदा म.प्र., अजय सरदार पाटीदार एकलदुना म.प्र. कृष्णचंद्र पारिक नाहन हिमाचलप्रदेश, राम बाबूलाल कुशवाहा खलाना म.प्र., स्व. चंदु सना पटेल, स्व. शारदा चंदु पटेल, दिनेश चंदु पटेल परिवार नडियाद गुजरात, सरदार भीलाजी पाटीदार परिवार एकलदुना, बेंकर्स आत्माराम बाजीदास पटेल कडी गुजरात हैं। 

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image