शमशान जाने के रास्ते का निर्माण एवं पानी भराव से निजात को लेकर ग्रामीणो ने दिया ज्ञापन
 

देवास। ग्राम मेंढकी धाकड़ में शमशान जाने के रास्ते का निर्माण एवं पानी भराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर गांव के समस्त ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शमशान जाने के रास्ते पर तीन से चार वर्षो से पानी भरा रहता है। बारीश के दिनो में तो बहुत ही परेशानी का सामना ग्रामीणो को करना पड़ता है। इस मार्ग पर सीमेंट क्रांकीट रोड़ पहले से ही मंजूर है। उक्त मार्ग हरिजन मोहल्ले में आता है एवं गांव का गंदा पानी वहां पर भरा रहता है। जिससे बीमारियो का खतरा बना रहता है। ग्राम पंचायत सचिव महेश गायकवाड़ एवं रोजगार सहायक राहुल नागर को बार-बार बोलने के बाद भी उक्त सीसी रोड़ का निर्माण नही किया जा रहा है और ना ही पानी निकासी की जा रहीहै। ग्रामीणो ने कई बार जनसुनवाई में एवं सरपंच व उपसरपंच द्वारा भी कई बार शिकायत की, लेकिन जनपद द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। ग्राम मुढका में शमशान नही है, परंतु सीसी रोड़ बना दी गई एवं राजपुरा और मेंढकी धाकड़ में शमशान है, परंतु वहां तक जाने का रास्ता नही है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मनमानी की जा रही है एवं पंचायत के पैसो का दुरूपयोग किया जा रहा है। ये दोनो ही स्थानीय निवासी है एवं विकास कार्यो को प्रभावित कर रहे है। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त शमशान के रास्ते का निर्माण किया जाए एवं गंदे पानी की निकासी की जाए। जिला पंचायत सीईओ से बार-बार शिकायत करने पर साल भर से यहीं आश्वासन मिल रहा है कि कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर उपसरपंच शिवम धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image