शमशान जाने के रास्ते का निर्माण एवं पानी भराव से निजात को लेकर ग्रामीणो ने दिया ज्ञापन
 

देवास। ग्राम मेंढकी धाकड़ में शमशान जाने के रास्ते का निर्माण एवं पानी भराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर गांव के समस्त ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शमशान जाने के रास्ते पर तीन से चार वर्षो से पानी भरा रहता है। बारीश के दिनो में तो बहुत ही परेशानी का सामना ग्रामीणो को करना पड़ता है। इस मार्ग पर सीमेंट क्रांकीट रोड़ पहले से ही मंजूर है। उक्त मार्ग हरिजन मोहल्ले में आता है एवं गांव का गंदा पानी वहां पर भरा रहता है। जिससे बीमारियो का खतरा बना रहता है। ग्राम पंचायत सचिव महेश गायकवाड़ एवं रोजगार सहायक राहुल नागर को बार-बार बोलने के बाद भी उक्त सीसी रोड़ का निर्माण नही किया जा रहा है और ना ही पानी निकासी की जा रहीहै। ग्रामीणो ने कई बार जनसुनवाई में एवं सरपंच व उपसरपंच द्वारा भी कई बार शिकायत की, लेकिन जनपद द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। ग्राम मुढका में शमशान नही है, परंतु सीसी रोड़ बना दी गई एवं राजपुरा और मेंढकी धाकड़ में शमशान है, परंतु वहां तक जाने का रास्ता नही है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मनमानी की जा रही है एवं पंचायत के पैसो का दुरूपयोग किया जा रहा है। ये दोनो ही स्थानीय निवासी है एवं विकास कार्यो को प्रभावित कर रहे है। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त शमशान के रास्ते का निर्माण किया जाए एवं गंदे पानी की निकासी की जाए। जिला पंचायत सीईओ से बार-बार शिकायत करने पर साल भर से यहीं आश्वासन मिल रहा है कि कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर उपसरपंच शिवम धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image