शिक्षित युवक-युवतियों का नि:शुल्क 6 सप्ताह के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जनवरी से प्रारम्भ होगा



उज्जैन । उद्यमिता विकास केन्द्र व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय नईदिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन जिले के शिक्षित युवक-युवतियों का नि:शुल्क छह सप्ताह की अवधि का उद्यमिता सह कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जनवरी से प्रारम्भ किया जायेगा। प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंट्स निर्माण, कम्प्यूटर डाटा इंट्री ऑपरेटर, मोबाइल रिपेयरिंग एण्ड मेंटेनेंस ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में शिक्षित युवक-युवतियों की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वी पास रहेगी और आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित है।
​उद्यमिता विकास केन्द्र के जिला समन्वयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में पांच सप्ताह का व्यावहारिक व औद्योगिक प्रशिक्षण तथा एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण युवक-युवतियों को दिया जायेगा। प्रशिक्षण में विभिन्न उद्योगों की जानकारी एवं चयन में सहायता, व्यक्तित्व विकास, सफल उद्यमी के गुणों की जानकारी, सम्प्रेषण कला कौशल, मार्केट सर्वेक्षण के तकनीकी तथा फिल्ड मार्केट सर्वे की जानकारी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में इसके अलावा वित्तीय सुविधाओं के लिये शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि विषयों के अतिरिक्त जिले में स्थापित किये जा सकने वाले उद्योगों की जानकारी, ऋण प्रकरण तैयार करने में सहायता, सम्पूर्ण प्रबंधन जैसे मार्केटिंग, सेल्स, लेखा, वित्त आदि में मार्गदर्शन शामिल किया गया है।
​कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्योग स्थापना के लिये मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे युवक-युवती रोजगार या स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक ट्रेड में 25-25 स्थान निश्चित किये गये हैं। आवेदन-पत्र नि:शुल्क है। इसमें तीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी के साथ इच्छुक युवक-युवती अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये फ्रीगंज स्थित पेढणेकर नर्सिंग होम के ऊपर 37 विश्वविद्यालय मार्ग उद्यमिता विकास केन्द्र के कार्यालयीन समय पर मोबाइल नम्बर 7000487449 या 9806037705 से सम्पर्क किया जा सकता है।