मकर संक्रान्ति स्नान के लिये नर्मदा का पानी रामघाट पहुंचा, घाट की साफ-सफाई एवं स्नान की तैयारियां पूर्ण
उज्जैन । मकर संक्रान्ति का पर्व स्नान रामघाट पर 15 जनवरी को होगा। रामघाट पर स्वच्छ जल से स्नान हेतु नर्मदा का पानी पहुंच चुका है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर नगर निगम द्वारा घाटों की साफ-सफाई, वस्त्र बदलने के लिये स्थान एवं अन्य तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी बुधवार को मकर संक्रान्ति का पर्व है। इस पर्व पर उज्जैन संभाग एवं आसपास के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र शिप्रा नदी में डुबकी लगाने आते हैं। पिछले एक साल से वर्तमान सरकार द्वारा रामघाट पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्व स्नानों पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं निर्मल जल में स्नान का अवसर मिले। रामघाट पर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिये राज्य शासन के निर्देश पर देवास बैराज से नर्मदा का चार एमसीएम जल छोड़ा गया है। स्वच्छ जल रामघाट पर पहुंच गया है। यही नहीं पाईप लाइन के जरिये भी शिप्रा नदी में नर्मदा का जल प्रवाहित किया जाता है। इस सम्बन्ध में संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने विगत दिनों देवास से लेकर त्रिवेणी तक के विभिन्न स्टापडेमों व बैराजों का निरीक्षण किया एवं यह सुनिश्चित किया कि नर्मदा का जल बिना किसी रूकावट के रामघाट तक पहुंचे।