शिशुओं के लिए खाद्य सामग्री, देखरेख करने वाली महिलाओं को साड़ियां भेंट की
 

उज्जैन। अखिल विश्व विप्र कल्याण परिषद ब्रह्मशक्ति द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया शिशु आश्रम में खाद्य सामग्री एवं दूध पाउडर के डब्बे भेंट किये गये। 

संगठन के प्रदेश संयोजक पं. नितिन शर्मा ज्योतिषाचार्य ने बताया कि यह आयोजन ब्रह्मशक्ति एवं ब्रह्मशक्ति मातृशक्ति महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मातृछाया संस्था में बच्चों की देखरेख करने वाली 8 महिला कर्मचारी को भी उपहार स्वरूप साड़ियाँ भेंट की गईं। कार्यकम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं दीनदयाल पेड़ी के संस्थापक पं. मदनलाल शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी विद्यावती शर्मा थे। अतिथिद्वय ने ब्रह्मशक्ति के इस आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि ब्रह्मशक्ति संगठन अपनी योजनाओं और कार्यशेली के माध्यम से निश्चित रूप से शीघ्र अतिशीघ्र समाज के परिवर्तन का आधार बनेगा।