श्री औदुम्बर महासभा देवास का सम्मान समारोह आयोजित 
 

देवास। श्री औदुम्बर महासभा देवास का प्रतिभा एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह कड़कड़ाती ठंड में स्थानीय गुजराती गार्डन देवास में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औदुम्बर महासंघ के अध्यक्ष सतीश जोशी, इंदौर औदुम्बर महासभा के अध्यक्ष  ओम दुबे, निजानंद सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, विभिन्न औदुम्बर महासभा के अध्यक्ष श्रीकृष्णकांत दुबे सोनकच्छ, कमल शर्मा शाजापुर एवं कमल कानूनगो कमलापुर, घनश्याम जोशी रंगवासा, पत्रकार संतोष जोशी, सर्वब्राह्मण समाज देवास के अध्यक्ष संजय शुक्ला , देवास के पूर्व महासभा अध्यक्ष श्री सुंदर चौधरी, महेंद्र उपाध्याय, श्याम पेशकार, किशोर दुबे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया, कार्यक्रम में वीणा कानूनगो एवं साथियों द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया । सुमधुर संगीत पर स्वागत नृत्य अजिशा संजय जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत औदुम्बर महासभा अध्यक्ष सतीश दुबे, प्रधान मंत्री ओमप्रकाश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम जोशी, प्रकाश दुबे, अशोक चौधरी तथा कार्यकारणी के अन्य पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा किया गया । शब्दो से स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी द्वारा किया गया। ओ.महासभा देवास अध्यक्ष सतीश दुबे ने बताया कि गणेश उत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता एवं निर्णायको, हाई एवं हायरसेकंडरी परीक्षा एवं अन्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रतिभाओ समाज समाज की विशिष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। अपनी आयु के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके समाजजनों, दिव्यांग एवं सेवानिवृत्तों का भी सम्मान किया गया। समाज मे उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था को भी इस वर्ष सम्मानित किया गया जिसमें निजानंद सेवा समिति, विजेश ब्लड बैंक, स्व. आनन्दीदेवी रामप्रसाद दुबे ट्रस्ट, मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी, औदुम्बर उदघोष, औदुम्बर वाणी, ब्रह्म बन्धुत्व, श्री परशुराम आश्रम उज्जैन थे। समाज मे उभरती हुई खेल प्रतिभा को स्वर्गीय श्री माधवराव जोशी स्मृति में समानित किया गया । इस स्मृति चिन्ह महेश जोशी एवं वीरेंद्र जोशी एवं जोशी परिवार द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को समाज के वयोवृद्घ समाजसेवी स्वर्गीय दिनकर राव जोशी की स्मृति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम जोशी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । कार्यक्रम में औदुम्बर महासभा अध्यक्ष सतीश दुबे, औदुम्बर महासंघ के अध्यक्ष सतीश जोशी ने सम्बोधित किया। 

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image