स्कूलों में आयुष्मान भारत निरामय योजना की नारा प्रतियोगिता आयोजित होगी

 


उज्जैन। आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये स्कूल एवं कॉलेज में नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिले के कुल 15 हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कॉलेज में ये प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। नारा लेखन प्रतियोगिता हेतु पुरस्कार राशि एक हजार रुपये निर्धारित की गई है। यह प्रतियोगिता जनवरी माह में आयोजित की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार 500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 300 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 200 रुपये निर्धारित किया गया है। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में दो संस्थाओं में एवं उज्जैन शहर में तीन संस्थाओं में यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता आयोजन के लिये आयोजन समिति में जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, स्कूल/कॉलेज के प्राचार्य, जिला मीडिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं आयुष्मान मित्र सदस्य रहेंगे। इसी तरह विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक मेडिकल आफिसर, ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, जनसम्पर्क प्रतिनिधि, शासकीय कॉलेज/स्कूल के प्राचार्य, बीपीएम एवं आयुष्मान मित्र सदस्य बनाये गये हैं।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image