देवास। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा 02 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2-2 हजार रुपए तथा 01 फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 01 हजार रुपए की उद्घोषणा की गई। जारी उद्घोषणानुसार फरार आरोपी आकिब खान पिता अबूजर खान उम्र 24 वर्ष निवासी गांधीनगर उज्जैन तथा मुन्ना उर्फ आबिद पिता मोहम्मद निवासी कबूतर खाना इंदौर की गिरफ्तारी के लिए 2-2 हजार रुपए की उद्घोषणा की गई। इसी प्रकार नसीब खां पिता हफीज खा उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 बकरी बाखल शुजालपुर जिला शाजापुर की गिरफ्तारी के लिए 01 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है। बंदी बनाने के लिए सूचना देने वालों को यह इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त प्रकरणों में फरार आरोपियों को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करवाएगा या बंदी बनाए जाने के लिए सूचना देगा या बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत बल का प्रयोग कर बंदी बनाएगा या बंदी करेगा, उसे पुलिस रेग्युलेशन अनुसार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। एक से अधिक उम्मीदवार होने की दशा में धनराशि का समान रूप से वितरण होगा। इनाम वितरण के संबंध में निर्णय पुलिस अधीक्षक देवास का होगा।
तीन फरार आरोपियों पर इनाम घोषित