उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक
 

विजेता टीम के शहर लौटने पर हुआ नागरिक अभिनंदन

उज्जैन। सागर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कुडो एसोसिएशन उज्जैन के 12 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, चार रजत एवं 5 कांस्य पदक अर्जित किए। शहर का नाम गौरवान्वित कर उज्जैन लौटे खिलाड़ियों का सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नागरिक अभिनंदन शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 21 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था। 

संस्था अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी, उज्जैन टीम के मुख्य प्रशिक्षक जमीर अब्बास, टीम मैनेजर ममता गोलवी थी। इस प्रतियोगिता में पूजा चौहान ने स्वर्ण पदक, ममता गोलवी रजत, पूर्वंशी पांचाल रजत पदक, शफी आलम रजत पदक, पीयूष नागवंशी रजत पदक, जयेश चौहान कांस्य पदक, भारत सोलंकी कांस्य पदक, तनीषा चौहान कांस्य पदक तथा अमन रावत ने कांस्य पदक अर्जित किए। सभी विजेता खिलाड़ियों एवं मुख्य प्रशिक्षक जमीर अब्बास एवं टीम मैनेजर ममता गोलवी का पुष्पमाला से स्वागत एवं संस्था द्वारा गिफ्ट प्रदान किए गए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, शिक्षाविद नईम खान, जज्बा सोशल फाउंडेशन के इंजीनियर सरफराज कुरैशी, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, पार्षद रहीम सुल्तान शाह लाला, राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय जोगी, राजू भाई, अशरफ पठान, मुनीर अब्बास, समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। 

Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image