उज्जैन में विद्युत विभाग द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया

 


उज्जैन नेशनल कोआर्डिनेशन कमीटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एंड इन्जीनियर्स (एनसीसीओईईई) के  आह्वान पर  इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन  एवं केंद्र व राज्य स्तर पर चल रही निजीकरण की कार्यवाही के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु उज्जैन जिले के लगभग 500 बिजली कर्मचारी और सभी इंजीनियर ने एक दिन की  राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कार्य का बहिष्कार कर सहयोग किया


नेशनल कोआर्डिनेशन कमीटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एंड इन्जीनियर्स ने यह भी एलान किया है कि यदि निजीकरण करने हेतु  इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में संशोधन करने हेतु आर्डिनेंस जारी करने की कोशिश हुई तो बिना और कोई नोटिस दिए देश भर के बिजली कर्मचारी व इंजीनियर उसी समय लाइटनिंग हड़ताल पर चले जाएंगे। एनसीसीओईईई ने कहा है कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में निजी घरानों के घोटाले से बैंकों का ढाई लाख करोड़ रु पहले ही फंसा हुआ है फिर भी निजी घरानों पर कोई कठोर कार्यवाही करने के बजाय केंद्र सरकार नए बिल के जरिये बिजली आपूर्ति निजी घरानों को सौंप कर और बड़े घोटाले की तैयारी कर रही है l


म.प्र.वि.मं.अभियंता संघ के एस.एन.वर्मा, पत्रोपाधि अभियंता संघ के अभय जैन, पॉवर इंजिनियर एंड एम्प्लोयी के केतन रायपुरिया व उज्जैन क्षेत्र के मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, उज्जैन वृत्त के प्रभारी आशीष आचार्य एवं पॉवर ट्रांसमिशन उज्जैन के अधीक्षण यंत्री पी.के.गार्गव के अतिरिक्त भी लगभग 500 कर्मचारियों सहित ओउटसोर्स व संविदा कर्मियों ने काम बंद कर कार्य बहिष्कार में सम्मिलित हुए। तहसील स्तर पर भी अलग-अलग प्रदर्शन हुआ, उसमे मुख्य रूप से बडनगर, नागदा, तराना एवं महिदपुर में भी प्रदर्शन हुए।


बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की अन्य मांगे विद्युत् परिषद् के विघटन के बाद भर्ती हुए कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली, समान कार्य के लिए समान वेतनठेकेदारी प्रथा समाप्त कर नियमित प्रकृति के कार्यों हेतु संविदा कर्मियों को वरीयता देते हुए तेलंगाना की तरह नियमित करनाबिजली का निजीकरण पूरी तरह बंद करना और प्राकृतिक संसाधनों को निजी  घरानों को सौंपना बंद करना मुख्य हैं। 


 


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
दक्षिण मुखी महाकालेश्वर तंत्र क्रिया का भी केंद्र ,विश्व में महाकाल इकलौता मंदिर जहां प्रमुख 42 देवताओं के मन्दिर विराजमान
Image