समाज के द्वितीय युवक-युवती परिणय परिचय सम्मेलन में संबंध स्मारिका का होगा विमोचन-आयोजन हेतु समिति का हुआ गठन
उज्जैन। अखिल भारतीय सर्व रविदास अनुयायी समाज का द्वितीय युवक-युवती परिणय परिचय सम्मेलन 19 अप्रैल 2020 रविवार को कालिदास अकादमी देवास रोड पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें संबध स्मारिका का विमोचन भी होगा।
उक्त निर्णय परिचय सम्मेलन की आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने एवं महासचिव प्यारेलाल बर्ले ने बताया कि अभा सर्व रविदास अनुयायी समाज युवक-युवती परिणय परिचय संमेलन 2020 के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया जिसमें ओमप्रकाश मोहने, प्यारेलाल बर्ले, एके टिटारे, रामदयाल पिपरिया, डॉ मदन चौहान, राधेश्याम केरवाल, राजेश डागरे, चेतन अहिरवार, हरिश भारती, रवि बिजोरिया, सीताराम राजश्री, नारायण डोरे, यादवजी, राजेन्द्र अजमेरी, जगदीश गुजराती आदि को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
19 अप्रैल को होगा अभा सर्व रविदास अनुयायी समाज का परिचय सम्मेलन