65वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का किया सम्मान


उज्जैन। महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर लौटे खिलाड़ियों एवं कोच का सम्मान दीपज्योती वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया।
संस्था अध्यक्ष दीपक जैन के अनुसार मध्यप्रदेश की ओर से 8 बालक एवं 8 बालिका खिलाड़ियों ने सहभागिता की। जिसमें से 6 खिलाड़ी खेल विभाग द्वारा संचालित क्षीरसागर मलखंब सेंटर से संजना प्रजापति, जेसिका प्रजापत, हर्षिता भाटी, दिव्यांशी भाटीया, प्रणव भाटी, विपुल शर्मा ने 4 रजत पदक अर्जित किये। पदक प्राप्त कर लौटे खिलाड़ियों के साथ ही कोच मोहनलाल धाकड़, संतोष सोलंकी, राहुल बारोड़ का सम्मान भगवान वेदांताचार्य महाराज धर्म संसद राष्ट्रीय संयोजक, एडवोकेट अमित अग्रवाल, शहर कांग्रेस महामंत्री लालचंद भारती, सुनील जैन, अशोक मालवीय, बॉक्सिंग कोच यशवंत अग्निहोत्री, राजेश कोरान्ने, लोकेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी सदस्यों के साथ खिलाड़ी मौजूद रहे।