आप नेता अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं

नई दिल्‍ली:  क्या दिल्‍ली में आप नेता अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं,यानी 2013, 2015 के बाद 2020 में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनने जा रही है इस सवाल का जवाब हां हो सकता है क्योंकि विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  को बहुमत मिल गया है, इसके साथ ही रुझानों के मुताबिक आप एकतरफा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. शुरुआती आधे घंटे के रुझानों के मुताबिक 70 सदस्‍यीय विधानसभा में आप 54 सीटों पर आगे है,बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस को भी एक सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है, कांग्रेस के प्रत्‍याशी हारून युसुफ बल्‍लीमारान सीट से आगे चल रहे हैं इस वक्‍त के रुझानों के चर्चित चेहरों में मॉडल टाउन से बीजेपी के कपिल मिश्रा और चांदनी चौक से कांग्रेस की प्रत्‍याशी अलका लांबा पीछे हैं दिल्‍ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया और गोपाल राय अपनी सीट से आगे चल रहे हैं ओखला से आप नेता अमानतुल्‍लाह खान आगे चल रहे हैं. कालकाजी से आप प्रत्‍याशी आतिशी आगे हैं।


ये रुझान अगर नतीजों में तब्‍दील होते हैं तो ऐसा लग रहा है कि EXIT POLL की भविष्‍यवाणी सच साबित होगी. सभी एक्जिट पोल ने एक सुर में आप की प्रचंड जीत का अनुमान व्‍यक्‍त किया था. शुरुआती रुझानों के आते ही अरविंद केजरीवाल के घर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया. इसके साथ ही केजरीवाल पार्टी ऑफिस के लिए घर से निकले हैं।


ये शुरुआती रुझान अगर नतीजों में तब्‍दील होते हैं तो इससे साफ लग रहा है कि आप नेता अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं,यानी 2013, 2015 के बाद 2020 में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनने जा रही है।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image