EOL 2019 " से सम्बंधित क्रिएटिव वीडियो बनाकर उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया

 


उज्जैन। ईज ऑफ़ लिविंग के सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत एडवांस कॉलेज, माधव कॉलेज, GDC कॉलेज एवं गौरव कॉमर्स क्लासेस एवं इनडाईट पब्लिक स्कूल में छात्रों को "EOL 2019 " से सम्बंधित क्रिएटिव वीडियो बनाकर उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया| सर्वश्रेठ वीडियो का चयन कर उपहार दिया जायेगा इसी दौरान स्कूल के स्टाफ से भी सकारात्मक फीडबैक देने के लिए निवेदन किया गया | 


ईज ऑफ़ लिविंग सर्वेक्षण २०१९ के माध्यम से केंद्र सरकार देश भर के शहरो का आंकलन कर रही है | कि कौन सा शहर आम लोगों के लिए सबसे बेहतर है|  इस सर्वेक्षण मे सभी नागरिको को २४   प्रश्नो के सकारात्मक उत्तर देना है | यह प्रश्न उपरोक्त पैमानों जैसे की सस्ती बिजली, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, अच्छी सड़के, स्वास्थ्य सुविधाएं,  साफ सफाई, महिलाओं एवं बच्चो के लिए शहर मे सार्वजानिक  स्थानों की उपलब्धता,  मनोरंजन सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वित्तीय सुविधाएं- बैंकिंग, लोन, एटीएम इत्यादि,  सार्वजनिक पार्क एवं गार्डन, पब्लिक ट्रांसपोटेशन,आपातकालीन सुविधाएं जैसे अग्निशमन एवं एम्बुलेंस इत्यादि से सम्बंधित है |


उज्जैनवासियों द्वारा दिए गए सवालों के आधार पर तय होगा की शहर की जरुरत क्या हैएवं इसी अनुसार स्मार्ट सिटी की योजनाए बनाई जायेंगी| इस सर्वे के माध्यम से तय होगा की उज्जैन शहर रहने के लिए कितना योग्य है|  


इसी क्रम में उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है पहली चित्रकला प्रतियोगिता (उज्जैन की संस्कृति से सम्बंधित) एवं दूसरी सेल्फी विथ सर्वेक्षण (EOL2019) का आयोजन किया जा रहा है, उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में  १५ वर्ष से अधिक के नागरिक भाग ले सकते है  इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को स्वयं के द्वारा बनाई गई (ईज ऑफ़ लिविंग सर्वे 2019 से सम्बंधित) चित्रकला को उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज पर पोस्ट करके या दिए गए व्हाट्सप्प नंबर पर भेजना है एवं  सेल्फी विथ सर्वेक्षण (EOL) प्रतियोगिता में प्रतिभागी को हमारे सर्वेक्षण की लिंक eol2019.org/citizenfeedback पर क्लिक करके हमारे सर्वेक्षण के २४ प्रश्नों का जवाब देकर अपने फ़ोन के साथ सेल्फी लेकर हमारे फेसबुक पेज जो कि “उज्जैन स्मार्ट सिटी” के नाम से है उस पर पोस्ट करे या हमारे व्हाट्सप्प नंबर 9004487092 पर भेजे,  चुने गए सर्वश्रेष्ठ ३ विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा |


नीचे दी हुयी लिंक एवं QR कोड के माध्यम से  उज्जैन के नागरिक इस सर्वेक्षण मे हिस्साले सकते है


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image