उज्जैन। संत शिरोमणि रविदास सभी को समान समझते थे। उनका कहना था ऐसा चाहू राज मिले सबन को अन्न, छोट-बड़े सम बसें, रविदास रहे पसंद। यह उद्गार सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड पर संत रविदास कथा के तीसरे दिन हरिद्वार के संत सागर आनंदजी महाराज ने व्यक्त किए। नाहरिया के सरपंच रामचंद्र भारती की ओर से 55 किलो लड्डू वितरित किए गए। जबकि आरती जगदीशचंद्र बेगाना की ओर से की गई। आरती में विशेष रूप से शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय, समाजसेवी भगवान शर्मा शामिल हुए। आरती में प्रमुख रूप से बाबूलाल बाघेला, रामसिंह गहलोत, राधेश्याम राठौर, संजय बेगाना, हरीश भारती, शुभम राठौर, मनोज बघेल, राजू चोरड़िया समेत बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष मौजूद रहे।
ऐसा चाहू राज मिले सबन को अन्न - संत सागर आनंदजी महाराज