उज्जैन। कालिदास अकादमी में मालवा रंगमंच समिति के सम्मान समारोह में संगीत और संचालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुवे शहर के गायक अमित शर्मा और डॉ. अनामिका शर्मा को सुप्रसिद्ध संगीतकार विजू शाह द्वारा सम्मानित किया गया। केशव रॉय के निर्देशन में गणेश वंदना और शिव आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत अमित शर्मा ने भजन गाकर की। उसके उपरांत उज्जैन, इंदौर सहित मुंबई के कलाकारों द्वारा कल्याणजी-आनंदजी सहित विजू शाह द्वारा संगीतबद्ध गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई।
अमित-अनामिका शर्मा का हुआ सम्मान