अनुकंपा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश, कलेक्टर ने टीएल बैठक ली

 


उज्जैन ।कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने टीएल बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय में लम्बित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी तुरन्त कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि अनुकंपा के लम्बित प्रकरणों में अन्य विभागों में नियुक्ति के लिये मृतक सरकारी कर्मचारी की मृत्यु दिनांक से सम्बन्धित आवेदक की वरियता की गणना की जायेगी। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि ग्राम बामोरा में गौशाला का निर्माण कार्य तुरन्त प्रारम्भ किया जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, एडीएम श्री आरपी तिवारी, श्री सुजानसिंह रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री प्रदीप जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में दिव्यांग विवाह के आयोजन हेतु आयोजित किये गये परिचय सम्मेलनों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि फरवरी माह के अन्त तक अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह में दिव्यांग विवाह आयोजित किये जायें। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि उनके क्षेत्र में केबल टीवी डिजिटलाईजेशन का कार्य पूर्ण हुआ है या नहीं, इस सम्बन्ध में रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्था हेतु 10 फरवरी तक ड्यूटी लगायें
बैठक में कलेक्टर ने 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि 10 फरवरी तक सभी विभागों से कर्मचारियों की ड्यूटी के आदेश जारी कर दिये जायें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक श्री सुजानसिंह रावत ने बताया कि ड्यूटी के लिये 46 विभागों को पत्र भेजे जा चुके हैं।
महाशिवरात्रि पर्व पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायेंगे। शिवरात्रि की व्यवस्था के लिये निजी चिकित्सा संस्था जिनमें मेदान्ता एवं अमलतास मेडिकल कॉलेज शामिल हैं, की ओर से सेवा के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने इस संस्थाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ दायित्व सौंपने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये हैं। प्रशासक श्री रावत ने पेयजल के लिये पीएचई एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं, बिजली व्यवस्था के लिये एमपीईबी, बैरिकेटिंग के लिये लोक निर्माण विभाग आदि को व्यवस्था लगाने के निर्देश दिये हैं। मप्र विद्युत मण्डल को विभिन्न पोल्स पर फाइबर शीट लगाने के लिये कहा गया है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image