भव्य जिनालय में  विराजित हुए  मूलनायक  शांतिनाथ आदिनाथ  एवं महावीर भगवान  के साथ  9 प्रतिमाएं 
 

 

शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में धर्म ध्वजा के साथ 25 स्वर्ण कलर्स स्थापित हुए हैं

 

विश्व शांति अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

 

उज्जैन ll3 वर्ष के अंतराल के बाद श्री शांतिनाथ भगवान वापस अपने स्थान पर विराजे.  आज सुबह 8:00 बजे पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्री शांतिनाथ भगवान अपने नवीन जिनालय में वापिस विराजित हुए उनके साथ श्री आदिनाथ भगवान और महावीर भगवान भी विराजित किए गए शांतिनाथ भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य सुनील जैन ट्रांसपोर्ट परिवार आदिनाथ भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य अभिषेक जैन परिवार व महावीर भगवान को विराजित करने का सौभाग्य देवेंद्र जैन सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ शिखर पर स्वर्ण कलश सुशील गंगवाल व अर्चना बड़जात्या परिवार ने किया ध्वज दंड स्थापित करने का सौभाग्य लाल चंद जैन परिवार को प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम को समस्त जैन समाज उज्जैन में अपनी पूर्ण भक्ति भाव से संपन्न कराया कार्यक्रम के पश्चात समस्त जैन समाज का स्वामी वात्सल्य हुआ पूरे कार्यक्रम को पंडित सनतकुमार जी विनोद कुमार जैन के निर्देशन व संगीतकार राकेश जैन इंदौर के मार्ग दर्शन में संपन्न कराया गया संपूर्ण मंदिर की रचना बंसी पहाड़ पत्थर से राजेश शर्मा भरतपुर द्वारा की गई

 

 डॉ सचिन कासलीवाल एवं सुशील लुहाडिया ने बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में हुआ पंचकल्याणक के अंतर्गत शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के आदिनाथ भगवान एवं महावीर भगवान  एवं मूलनायक भगवान शांतिनाथ के साथ अन्य प्रतिमाओं को नए जिनालय में विराजित  करने के लिए 2 फरवरी से 5 फरवरी तक विशेष आयोजन कर इन सभी मूर्तियों को मंदिर में विराजमान करने के साथ-साथ शिखर पर स्वर्ण कलश  ध्वजारोहण छत्र भा मंडल घंटा वंदरवाल सिहासन आदि सभी को विधि विधान से विराजमान  किया गया जिसमें संपूर्ण समाज एकत्रित हुआ एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी बना बुधवार को सुबह से ही नित नियम की पूजा के साथ संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विशेष रूप से डॉक्टर पीसी जैन मनोज जैन सुबोध जैन सुनील बुखारिया अनिल जैन ट्रांसपोर्ट जिनेंद्र सिंघाई शिखर चंद जैन संतोष कुमार जैन इंजीनियर अभिषेक जैन जितेंद्र बोनी जैन  अभिलाष जैन  राजेंद्र कुमार जैन कैलाश जैन दादा अरविंद्र अनिल कासलीवाल आदि कई लोग मौजूद थे

 

 शाम को णमोकार मंत्र का जाप भक्ति भाव से भगवान की आरती एवं पात्रों का समाज जनों और कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम भी हुआ

 

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image