बुंदेली उत्सव में लोक संस्कृति सम्मान से अलंकृत होंगे प्रो. शर्मा 
 

छतरपुर के पर्यटन ग्राम बसारी में आयोजित होगा बुंदेली उत्सव 

उज्जैन। छतरपुर में अगले सप्ताह आयोजित राष्ट्रीय बुंदेली उत्सव में लोक संस्कृतिविद्, समालोचक एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा को मालवी लोक साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में किए गए विपुल लेखन एवं व्यापक अवदान के लिए  लोक - संस्कृति सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। विगत ढाई दशक से लोक परम्परा और संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय संस्था बुंदेली विकास संस्थान, छतरपुर द्वारा 16 फरवरी 2020, रविवार को आयोजित इस लोकोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रो शर्मा को स्व हरगोविंद हेमल स्मृति लोक संस्कृति सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। प्रो. शर्मा इस अवसर पर ‘लोक संस्कृति के नए सरोकार’ पर एकाग्र व्याख्यान देंगे। 

समीक्षा एवं अनुसंधानपरक लेखन में पिछले तीन दशकों से निरंतर सक्रिय प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने साहित्य और लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने शब्दशक्ति सम्बन्धी भारतीय और पाश्चात्य अवधारणा तथा हिन्दी काव्यशास्त्र, देवनागरी विमर्श, मालवी भाषा और साहित्य, मालवा का लोकनाट्‌य माच और अन्य विधाएं, मालव सुत पं सूर्यनारायण व्यास, हरियाले आँचल का हरकारा हरीश निगम, हिंदी कथा साहित्य, प्राचीन एवं मध्यकालीन काव्य, हिन्दी भाषा संरचना, अवन्ती क्षेत्र और सिंहस्थ महापर्व, हिंदी भाषा और नैतिक मूल्य आदि सहित चालीस से अधिक ग्रन्थों का लेखन एवं सम्पादन किया है। शोध पत्रिकाओं और ग्रन्थों में उनके तीन सौ से अधिक शोध एवं समीक्षा निबंधों तथा प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में आठ सौ से अधिक कला एवं रंगकर्म समीक्षाओं का प्रकाशन हुआ है। आपने भाषा, साहित्य और लोक संस्कृति से जुड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की पन्द्रह से अधिक संगोष्ठी और कार्यशालाओं का समन्वय किया है।

नगर के अनेक शिक्षाविद्, संस्कृतिकर्मी और साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त कर प्रो शर्मा को बधाई दी। यह जानकारी राजभाषा संघर्ष समिति, उज्जैन के संयोजक डॉ अनिल जूनवाल ने दी। 

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image