चयनित खिलाड़ियों को दिये मेडल, प्रदान की ट्राफियां


दो दिवसीय जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का हुआ समापन
उज्जैन। डॉ. बमशंकर जोशी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
मलखंब प्रशिक्षक मोहनलाल धाकड़ के अनुसार समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण में अतिथि के रूप में समाजसेवी ईश्वर पटेल, दीपक मित्तल महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्य, डॉ. मनीष शंकर जोशी, प्रदेश सचिव केएस श्रीवास्तव, दीपक जैन, योगेश मालवीय, शांतिलाल पटेल मौजूद रहे। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में योगेश मालवीय, राहुल बारोड़, लीलाधर कहार, रवि, प्रवीण चौहान, मनीष पंवार, अंजली यादव ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम भूमि तिवारी, द्वितीय पूर्णिमा तिवारी तथा तृतीय कनक तिवारी रहीं। बालक वर्ग में प्रथम आदर्श झिरवार, द्वितीय प्रदयुम्म शास्त्री, तृतीय इशांत कुशवाह रहे। सब जूनियर 14 वर्ष से कम में प्रथम जैसिका प्रजापति, द्वितीय हर्षिता कानड़कड़, तृतीय दृष्टि तिवारी रहीं। वहीं बालक वर्ग में प्रथम यतिन कोरी, द्वितीय देवेन्द्र पाटीदार, तृतीय मोहित धाकड़ रहे।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image