चयनित खिलाड़ियों को दिये मेडल, प्रदान की ट्राफियां


दो दिवसीय जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का हुआ समापन
उज्जैन। डॉ. बमशंकर जोशी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
मलखंब प्रशिक्षक मोहनलाल धाकड़ के अनुसार समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण में अतिथि के रूप में समाजसेवी ईश्वर पटेल, दीपक मित्तल महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्य, डॉ. मनीष शंकर जोशी, प्रदेश सचिव केएस श्रीवास्तव, दीपक जैन, योगेश मालवीय, शांतिलाल पटेल मौजूद रहे। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में योगेश मालवीय, राहुल बारोड़, लीलाधर कहार, रवि, प्रवीण चौहान, मनीष पंवार, अंजली यादव ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम भूमि तिवारी, द्वितीय पूर्णिमा तिवारी तथा तृतीय कनक तिवारी रहीं। बालक वर्ग में प्रथम आदर्श झिरवार, द्वितीय प्रदयुम्म शास्त्री, तृतीय इशांत कुशवाह रहे। सब जूनियर 14 वर्ष से कम में प्रथम जैसिका प्रजापति, द्वितीय हर्षिता कानड़कड़, तृतीय दृष्टि तिवारी रहीं। वहीं बालक वर्ग में प्रथम यतिन कोरी, द्वितीय देवेन्द्र पाटीदार, तृतीय मोहित धाकड़ रहे।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image