इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ. खान


उज्जैन। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की उज्जैन शाखा के पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वानुमति से डॉ. आजम बबन खान को एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
एसोसिएशन का सचिव डॉ. गिरधर सोनी को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष डॉ. नमिता अग्रवाल एवं प्रदीप पाटीदार, सहसचिव डॉ. नितीन जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. अमित सलूजा को बनाया गया। प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में डॉ. संजय जोशी एवं डॉ. अकृति को जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गोविंदसिंह, डॉ. प्रवीण सक्सेना, डॉ. कविता त्रिवेदी, डॉ. सौरभ भट्ट, डॉ. मुदगल, डॉ. महेन्द्र राका मनोनीत हुए। डॉ. अपूर्व धारीवाल एवं डॉ. माधुरी रघुवंशी को संपादक बनाया गया है। यह निर्वाचन 2020-21 के लिए एक वर्ष के लिए हुआ है।