उज्जैन। धारा 376 में सजा पाकर जमानत पर छूटे लालबाई फूलबाई उर्दूपुरा गली नंबर 1 के मनीष उर्फ बंटी जाट के खिलाफ क्षेत्र के ही लोगों ने एसपी तथा आईजी को शिकायत की है। मनीष ने जमानत पर छूटने के बाद से ही आसपास के क्षेत्रों में गुंडागर्दी व हफ्ता वसूली जैसी आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी और क्षेत्र में भय का माहौल बना रहा है।
क्षेत्रीय रहवासियों ने बताया कि मनीष जाट निवासी लालबाई फूलबाई मार्ग उर्दूपुरा गली नंबर 1 मवेशियों की खिड़क के पीछे के द्वारा सुरेन्द्र यादव निवासी लालबाई फूलबाई चौराहा के साथ हाल ही में मारपीट की। अभा युवा हिंदू महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव से 3 फरवरी की शाम मनीष जाट द्वारा जबरन रूपयों की मांग की, मना किया तो गंदी गालियां बकी और धक्का मुक्की कर मारपीट की। मनीष ने धमकी दी कि मैं तो आदतन अपराधी हूं, मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा, यूंही कई केस चल रहे हैं। एसपी तथा आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर मनीष उर्फ बंटी जाट के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
जमानत पर छूटे जाट के खिलाफ एसपी, आईजी को शिकायत हफ्ता वसूली, गुंडागर्दी कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का आरोप