उज्जैन। जनगणना-2021 के प्रथम चरण के अन्तर्गत नगर निगम कर्मचारियों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण नगरीय निकायों के लिये 19 एवं 20 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से बृहस्पति भवन पर आयोजित किया गया है। उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नगर निगम से जनगणना अधिकारी, झोन चार्ज अधिकारी, जनगणना लिपिक एवं अन्य नगर पालिका एवं नगर परिषदों से चार्ज स्तर से चार्ज अधिकारी, अतिरिक्त चार्ज अधिकारी एवं जनगणना लिपिक को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया गया है।