देवास। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला देवास के समस्त अधिकारी कर्मचारी ने अभिषेक कुशवाह उपयंत्री जनपद पंचायत बागली के साथ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चाकू से जानलेवा हमलाकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी को गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। संविदा संघ अध्यक्ष जतिन चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि 12 फरवरी 2020, बुधवार को रात्रि 9.25 बजे जनपद पंचायत बागली में कार्यरत उपयंत्री अभिषेक कुशवाह के वर्तमान निवास हाटपीपल्या में दो अज्ञात हमलावरो ने चाकू से जानलेवा हमलाकर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। घटना स्थल पर उनके द्वारा बचाव में दाहिने हाथ में चाकू लगा है। हमलावरो द्वारा घटना को अंजाम देने के पश्चात भागते समय यह भी कहा गया कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उक्त घटना की जानकारी श्री कुशवाह ने अपने अधिकारियो को देते हुए घटना के तत्काल बाद स्थानीय थाने पर एफआईआर पुलिस थाना हाटपीपल्या जिला देवास में दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 323, 451, 294, 506, 34 पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। समस्त अधिकारी कर्मचारी ने मांग की है अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि इस प्रकार की घटना पुन: घटित न हो। इस अवसर पर अभियंता संघ से नवीन खत्री, सचिव संगठन आनंदसिंह, सरपंच संघ से कान्हा मिस्त्री, रोजगार सहायक संघ से मोहन बड़वाया, ग्रामीण विकास विभाग से महेन्द्रसिंह चावड़ा और दिनेश दशोंदी, नेमीचंद जाधव सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला देवास के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जपं उपयंत्री पर जानलेवा हमले के आरोपियो को अविलंब गिरफ्तारी की मांग