जपं उपयंत्री पर जानलेवा हमले के आरोपियो को अविलंब गिरफ्तारी की मांग
 

देवास। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला देवास के समस्त अधिकारी कर्मचारी ने अभिषेक कुशवाह उपयंत्री जनपद पंचायत बागली के साथ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चाकू से जानलेवा हमलाकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी को गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। संविदा संघ अध्यक्ष जतिन चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि 12 फरवरी 2020, बुधवार को रात्रि 9.25 बजे जनपद पंचायत बागली में कार्यरत उपयंत्री अभिषेक कुशवाह के वर्तमान निवास हाटपीपल्या में दो अज्ञात हमलावरो ने चाकू से जानलेवा हमलाकर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। घटना स्थल पर उनके द्वारा बचाव में दाहिने हाथ में चाकू लगा है। हमलावरो द्वारा घटना को अंजाम देने के पश्चात भागते समय यह भी कहा गया कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उक्त घटना की जानकारी श्री कुशवाह ने अपने अधिकारियो को देते हुए घटना के तत्काल बाद स्थानीय थाने पर एफआईआर पुलिस थाना हाटपीपल्या जिला देवास में दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 323, 451, 294, 506, 34 पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। समस्त अधिकारी कर्मचारी ने मांग की है अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि इस प्रकार की घटना पुन: घटित न हो। इस अवसर पर अभियंता संघ से नवीन खत्री, सचिव संगठन आनंदसिंह, सरपंच संघ से कान्हा मिस्त्री, रोजगार सहायक संघ से मोहन बड़वाया, ग्रामीण विकास विभाग से महेन्द्रसिंह चावड़ा और दिनेश दशोंदी, नेमीचंद जाधव सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला देवास के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image