उज्जैन। श्री नवकार सेवा संस्थान की बहु हमारी बेटियां विंग द्वारा सामाजिक सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत चामुंडा माता मन्दिर पर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किये। साथ ही रूपल देवड़ा के सहयोग से सभी को नेप्कीन भी प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नीतीका लीग्गा, सचिव श्रुति गादीया, संरक्षक सरिता रत्नबोहरा, संरक्षक प्रिया नान्देचा, ममता दाता, आभा गुप्ता, अंजु मनोज सुराना, नेहा लीग्गा, कीमी सकलेचा, मिनी बोरदिया, अमीषा जैन, बरखा जैन, शालीनी जैन, सपना गादिया, सोनाली पीपाडा, सुमिना लीग्गा, रश्मि जैन, वीना लीग्गा, गौरी लीग्गा आदि उपस्थित थे। जानकारी संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने दी।