जीरो वेस्ट की तैयारी में आयुक्त सड़क पर


उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग शहर को जीरो वेस्ट बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अभी शुरुआत में शहर के वार्ड क्रमांक 23, 36, 47, 49, एवं 51 में काम शुरू किया है, इसी तारतम्य में आयुक्त श्री गर्ग विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं। आपने विभिन्न वार्डो में जा कर वहां के कचरा कलेक्शन, कचरा प्रथकिकरण इत्यादि की जानकारी प्राप्त की और कचरा कलेक्शन वाहनों को भी चेक किया। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता का सफर कभी समाप्त नहीं होता, अगले कदम पर हम शहर को पूरी तरह कचरा मुक्त करने के प्रयास करेंगे। इस हेतु अभी कुछ वार्डों को फोकस किया जा रहा। इस सिलसिले आयुक्त श्री गर्ग सड़क पर उतर कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेे कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।
    उल्लेखनीय होगा कि जीरो वेस्ट वार्ड का आरंभ प्रथम स्तर पर वार्ड क्र. 23,36,47,49 एवं 51 से किया जा रहा है। इन वार्डो से किसी भी घर या व्यावसायिक स्थानों से मिक्स कचरा वाहनों में नहीं लिया जायेगा और कचरे को अलग अलग न करने की दशा में मिक्स कचरा देने वाले प्रत्येक घर पर रू. 50 से 250 तक का जुर्माना वसूल किया जाकर संबंधित को स्वयं कचरे को निगम के ट्रांसफर स्टेशन पर लेजाना होगा।
    आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शहर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग प्रदान करें। घरों से निकलने वाले सुखे एवं गीले कचरे को पृथक पृथक डस्टबिन में रखे तथा कचरा वाहन में डालें, सड़कों एवं नालियों में कचरा ना फैकें।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image