जिन्होंने राम जन्मभूमि को विवादित रखा वहीं आज इस पवित्र भूमि के संरक्षक बन गए


मोदी सरकार नशे मे चूर लोगो का गिरोह
उज्जैन। 1949 में फैजाबाद कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हिंदू महासभा ने जन्म भूमि को बचाने हेतु मुकदमा लड़ा, भाजपा ने सिर्फ जन्मभूमि के नाम पर सरकार का गठन किया, हिंदुत्व को बदनाम किया और अपने स्वार्थों की पूर्ति की, जिन्होंने राम जन्मभूमि को विवादित रखा वहीं आज इस पवित्र भूमि के संरक्षक बन गए। 
उक्त प्रतिक्रिया अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने राम जन्म भूमि के गठित ट्रस्ट पर व्यक्त करते हुए कही। अभा युवा हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि भाजपा सरकार ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट गठन में हिंदू महासभा की उपेक्षा की है जबकि वर्षों से राम जन्मभूमि के लिए महासभा ने लड़ाई लड़ी है। देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार के ऊपर कहावत चरितार्थ होती है कि अंधा बाँटे रेवड़ी, चीन्ह चीन्ह के देय।। देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि ये वही भाजपाई हैं जिन्होंने, इस पवित्र भूमि के 14 सो करोड के चंदे का घोटाला किया और जन्मभूमि के विबाद को जीवित रखने सुन्नी सेंट्रल बक्फ बोर्ड को पैसे देकर मुकदमे को जीवित रखने का काम किया ।  राम जन्मभूमि को राजनीति का अखाडा बनाने वाली भाजपा की नीयत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी साफ नही है । 
जन्मभूमि के लिए अपने अस्तित्व को दाव पर लगाने वाले संत राम विलाश वेदांती, गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरू निश्चला नंद सरस्वती, जैसे पैरोकारों को ट्रस्ट से दूर रखने की साजिश से सिद्ध होता हैं की भाजपा जन्मभूमि की पवित्र भूमि को हड़पने की कोशीश कर रही हैं । 
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की जिसने जन्मभूमि की पैरोकारी की उनके हिस्से मे मौत और जिन्होंने दलाली की उनकी मौज ये भाजपा का चरित्र है ।  हिंदू महासभा जिसने हिंदुत्व के उत्थान हेतु अपने अस्तित्व को मिटाकर भाजपा को पोसित किया बही भाजपा सत्ता मे मद मे हिंदुत्व विरोधी होगई, भाजपा के फर्जी हिंदुत्व बाद का नाकाव् अब नोच फेकने की जरूरत हैं।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image