मोदी सरकार नशे मे चूर लोगो का गिरोह
उज्जैन। 1949 में फैजाबाद कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हिंदू महासभा ने जन्म भूमि को बचाने हेतु मुकदमा लड़ा, भाजपा ने सिर्फ जन्मभूमि के नाम पर सरकार का गठन किया, हिंदुत्व को बदनाम किया और अपने स्वार्थों की पूर्ति की, जिन्होंने राम जन्मभूमि को विवादित रखा वहीं आज इस पवित्र भूमि के संरक्षक बन गए।
उक्त प्रतिक्रिया अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने राम जन्म भूमि के गठित ट्रस्ट पर व्यक्त करते हुए कही। अभा युवा हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि भाजपा सरकार ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट गठन में हिंदू महासभा की उपेक्षा की है जबकि वर्षों से राम जन्मभूमि के लिए महासभा ने लड़ाई लड़ी है। देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार के ऊपर कहावत चरितार्थ होती है कि अंधा बाँटे रेवड़ी, चीन्ह चीन्ह के देय।। देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि ये वही भाजपाई हैं जिन्होंने, इस पवित्र भूमि के 14 सो करोड के चंदे का घोटाला किया और जन्मभूमि के विबाद को जीवित रखने सुन्नी सेंट्रल बक्फ बोर्ड को पैसे देकर मुकदमे को जीवित रखने का काम किया । राम जन्मभूमि को राजनीति का अखाडा बनाने वाली भाजपा की नीयत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी साफ नही है ।
जन्मभूमि के लिए अपने अस्तित्व को दाव पर लगाने वाले संत राम विलाश वेदांती, गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरू निश्चला नंद सरस्वती, जैसे पैरोकारों को ट्रस्ट से दूर रखने की साजिश से सिद्ध होता हैं की भाजपा जन्मभूमि की पवित्र भूमि को हड़पने की कोशीश कर रही हैं ।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की जिसने जन्मभूमि की पैरोकारी की उनके हिस्से मे मौत और जिन्होंने दलाली की उनकी मौज ये भाजपा का चरित्र है । हिंदू महासभा जिसने हिंदुत्व के उत्थान हेतु अपने अस्तित्व को मिटाकर भाजपा को पोसित किया बही भाजपा सत्ता मे मद मे हिंदुत्व विरोधी होगई, भाजपा के फर्जी हिंदुत्व बाद का नाकाव् अब नोच फेकने की जरूरत हैं।
जिन्होंने राम जन्मभूमि को विवादित रखा वहीं आज इस पवित्र भूमि के संरक्षक बन गए