उज्जैन। अभिनव रंगमंडल द्वारा कल 15 फरवरी को बड़े भाई साहब और इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर का मंचन किया जाएगा।
मुंशी प्रेमचंद की कहानी का नाट्य रूपांतरण, निर्देशन व अभिनय शरद बिश्नोई ने किया है तथा इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर लेखक हरिशंकर परसाई व निर्देशन शरद बिश्नोई द्वारा किया गया है। दोनों कहानियों का मंचन एक ही दिन संध्या 7ः30 बजे कालिदास अकादमी अभीरंग नाट्य गृह में रखा गया है। नाटक अपने निर्धारित समय पर आरंभ होगा। दोनों नाटक की कुल अवधि 1 घंटा 30 मिनट है, प्रवेश सशुल्क रखा गया है। अभिनव रंगमंडल के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने उक्त जानकारी दी।