किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का अभियान जिले में 25 फरवरी तक चलाया जायेगा

 


उज्जैन । उज्जैन जिले के किसानों को शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाना है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये हैं कि पात्र किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड 25 फरवरी तक अभियान चलाकर बनाये जायें। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में पूर्व में सभी बैंकों एवं नाबार्ड की बैठक में निर्देश दिये गये थे।
पूर्व बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये थे कि पात्र किसानों के चयन में बैंकों से प्राप्त सूची के अनुसार समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत सचिव, जीआरएस एवं कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, महिला स्वसहायता समूह आदि का सहयोग लिया जाये। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अरूण कुमार गुप्ता ने अवगत कराया कि प्रत्येक बैंक शाखाएं अपने-अपने शाखा स्तर पर शिविर आयोजित कर क्रेडिट कार्ड बनाने का उत्तरदायित्व सौंपा जाना है। केसीसी बनाने के लिये किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा में आवेदन-पत्र, आधार कार्ड, फोटो, जमीन सम्बन्धित कागजात जैसे खसरा, बी-1 आदि लेकर बैंक अधिकारियों से सम्पर्क करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा किसानों का किया जाना है। बैंक शाखाएं किसानों के हित के लिये शाखावार शिविर आयोजित कर किसानों को जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त किसानों को मोबाइल में सन्देश भी भेजा जा रहा है, ताकि किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकें।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image