उज्जैन। नगर के समस्त धर्मस्थलों पर परंपरागत एवं अन्य ब्राह्मण वर्ग पूजा अर्चन करने जाते हैं लेकिन क्षिप्रा तट पर अन्य ब्राह्मणों के लिए पूजा अर्चन करने के लिए कोई स्थान नही है, इसलिए सरकारी घाटों पर ऐसे ब्राह्मणों को बैठने एवं पूजा अर्चन करने की अनुमति दी जाए तथा क्षिप्रा तट की सुंदरता एवं साफ सफाई हेतु तथा जो अव्यवस्था फैली हुई है उसे दूर करने हेतु क्षिप्रा तट पर प्रबंध समिति का गठन किया जाए।
इस आशय का एक पत्र अखिल भारतीय मंदिर मठ सनातन धर्म मोर्चा के अध्यक्ष ने संभागायुक्त को लिखकर मांग की है कि प्रबंध समिति का गठन शीघ्र किया जाए तथा जो सरकारी घाट है उन पर अन्य ब्राह्मणों को पूजा अर्चन (कालसर्प) कराने की अनुमति दी जावे। सरकारी घाटों पर जो ब्राह्मण पूजा अर्चन कराना चाहते है उसकी सशुल्क अनुमति क्षिप्रा तट प्रबंध समिति के माध्यम से दी जावे जिससे समिति को आय होगी। उस आय से क्षिप्रा नदी का सौंदर्यीकरण, तट का रखरखाव तथा स्नान करने हेतु आने वाले दर्शनार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
क्षिप्रा तट के सरकारी घाटों पर ब्राह्मणों की नियुक्ति की जाए, गठित हो प्रबंध समिति