देवास। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्टार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान परिसर में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में युवा मण्डल आंदोलन ग्रामसभा सामुदायिक एवं सार्वजनिक कार्य स्वच्छता अभियान, जलशक्ति अभियान, केन्द्र एवं राज्य सरकारो की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं, स्वरोजगार एवं युवा नेतृत्व आदि विषयो पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आपसी संवाद, फिल्म प्रदर्शन, योग एवं समूह चर्चा आदि के माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य आनंद एवं अध्यात्म विभाग द्वारा युवाओ को जीवन उपयोगी बाते बताई गई। प्रशिक्षण में विभिन्न विकासखण्डो के 50 से अधिक युवाओ ने भाग लिया। उक्त जानकारी लेखापाल अनिल जैन ने दी।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण सम्पन्न