महालेखाकार ने की उज्जैन के कार्यो की समीक्षा
कहा- उज्जैन में बहुत अच्छे अच्छे कार्य हो रहे हैं
उज्जैन: मध्यप्रदेश के महालेखाकार श्री डी. साहू और उपमहालेखाकार ने सोमवार को उज्जैन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यों की सराहना की। आरंभ में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने महालेखाकार और उपमहालेखाकार का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
मेला कार्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में महालेखाकार द्वारा उज्जैन जिला प्रशासन सेे सम्बंधित भू-अर्जन इत्यादि के कार्यो, स्मार्ट सिटी अन्तर्गत तथा नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कराए गए एवं कराए जा रहे विभिन्न कार्यों पर समीक्षात्मक चर्चा की।
महालेखाकार श्री डी. साहू ने व्यक्त किया कि उज्जैन का भ्रमण करने पर ज्ञात हुआ कि यहां बहुत अच्छे कार्य हुए हैं। आपने कचरा सेग्रीकेशन, कचरा कलेक्शन ट्रांसफर स्टेशन, निर्माल्य फूलों से अगरबत्ती बनाने, वेस्ट कपड़े से पेपर, पाॅलीथीन से प्लास्टिक दाने और वेस्ट निर्माण मटेरियल से ब्लाक आदि बनाए जाने के कार्यो की विशेष रूप से प्रशंसा की।
आपने स्मार्ट सिटी के मृदा प्रोजेक्ट, स्मार्ट रोड, सीवरेज, स्पोर्टस काम्प्लेक्स, तरणताल इत्यादि के विषय में भी विस्तार से चर्चा की और कार्यो की सराहना की।
महालेखाकार ने कचरा सेग्रीकेशन, , निर्माल्य फूलों से अगरबत्ती बनाने, वेस्ट कपड़े से पेपर, पाॅलीथीन और वेस्ट निर्माण मटेरियल से ब्लाक आदि बनाए जाने के कार्यो की विशेष रूप से प्रशंसा की।