उज्जैन: शुक्रवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा शहीद पार्क पर नगर निगम की सहयोगी संस्था ओम साईं विजन के साथ मिलकर शहीदों को स्वच्छता रैली के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह सैनिक देश के दुश्मनों की सफाई करते हैं उसी तरह हम सब मिलकर गंदगी की सफाई करेंगे और अपने शहर को स्वच्छता में पुनः नंबर वन बनाएंगे महापौर द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
महापौर ने स्वच्छता रैली के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी