मनुष्य सिर्फ सत्संग से ही मनुष्यता को प्राप्त कर सकता है- पं. द्विवेदी
 

देवास। जिस सृष्टि के आधार की खोज विज्ञान अपने प्रारंभिक काल से कर रहा है, लेकिन किसी निर्णयात्मक उत्तर तक नहीं पहुंचा है। मां अपनी इस लीला से स्पष्ट करती है कि सृष्टि का आधार वही हैं। उक्त उद्गार महाशिवरात्रि के महापर्व के उपलक्ष्य में आवास नगर स्थित बड़ी दुर्गा माता मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पं. सूरज द्विवेदी (शास्त्री) ने कहीं। उन्होंने कहा कि देवी महात्म्य में अयोध्या के दो राजकुमारो सुदर्शन और शत्रुजीत की जीवन लीला का वर्णन आता है, जिसमें बताया गया है कि जीवन में दो मार्ग हुआ करते हैं एक श्रेय मार्ग और दूसरा प्रेय मार्ग। प्रिय लगने वाले प्रेय मार्ग का चयन कर पहले तो आनंद मिलता है, लेकिन बाद में जीवन शत्रुजीत, दुर्योधन व रावण जैसे पतन की गर्त में डूब जाते हैं, वहीं जो श्रेय मार्ग का चयन करते हैं वे स्वामी विवेकानंद, परमहंस योगानंद, शिवाजी, मीराबाई जैसे महान व्यक्तित्व को प्राप्त करते हैं और समाज के लिए भी कल्याणकारी सिद्ध होते हैं। महाराज श्री ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि कलियुग में कर्म बंधन से बंधकर भी सत्संग एवं भागवत श्रवण करने वाला सत्यनिष्ठ बनकर श्रेष्ठ मनुष्यता को प्राप्त कर सकता है। सत्संग से पशु पक्षियों का जीवन भी सुधरता है। कामी के साथ रहकर कामी बनोगे, मनुष्य के साथ रहकर मनुष्यता प्राप्त करना सरल नहीं है। मनुष्य सिर्फ सत्संग से ही मनुष्यता को प्राप्त कर सकता है। पं. मयंक द्विवेदी एवं मोंटी जाधव ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रूद्र महाअभिषेक 108 जोड़ो द्वारा किया जाएगा। कथा 19 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक किया चलेगी। समस्त श्रद्धालु भक्तो से भागवत श्रवण कर धर्मलाभ  लेने की अपील की है।

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image