नगर निगम पूरे शहर को पीला रही क्षिप्रा नदी का पानी, फिर नदी पर फैला गंदगी का साम्राज्य आयुक्त ने कहा सफाई ग्राम पंचायत कराएगा और सरपंच ने कहा हमारे पास सफाई कराने का फंड नही
 

देवास। क्षिप्रा नदी पर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। नगर निगम फिर भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि नदी का पूरा पानी नगर निगम देवास शहर की जनता को पीला रही है। फिर भी गंदगी पर ध्यान क्यों नहीं जा रहा है। क्षिप्रा के दोनों किनारों पर हजारों टन गंदगी फैली पड़ी है। क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संजना जैन से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा की यह क्षेत्र ग्राम पंचायत में आता है। ग्राम पंचायत सरपंच का कहना है कि हमारे पास क्षिप्रा नदी की गंदगी साफ करवाने का फंड नहीं है। इसी कारण  साफ  सफाई नहीं हो रही है। जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडे को भी इस विषय पर  मौखिक रूप से अवगत करवाया। मगर इस विषय पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। क्या क्षिप्रा नदी की गंदगी कभी समाप्त होगी या इसी तरह से गंदगी का अंबार क्षिप्रा नदी में लगता रहेगा। श्रद्धालुजन इस गंदे पानी में स्नान करते रहेंगे। देखना अब यह होगा की प्रशासन की आंखें कितने समय में खुलती है और क्षिप्रा नदी की इस गंदगी को किस तरह से वहां से हटाया जाएगा

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image