नीलगंगा थाने के दो आरक्षको को निलंबित करने की मांग


बिना कारण अभा हिंदू महासभा के प्रचार मंत्री के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
उज्जैन। नीलगंगा थाने के दो आरक्षकों के खिलाफ अभा युवा हिंदू महासभा मध्यप्रदेश इकाई ने एसपी तथा आईजी को ज्ञापन सौंपा तथा दोनों को तत्काल निलंबित करने तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग की। 
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार महासभा के प्रांतीय प्रचार मंत्री चेतन माली पिता बद्रीलाल माली निवासी सुदर्शन नगर के निवास पर 11 फरवरी को शाम करीब 7.30 बजे पुलिस थाना नीलगंगा के आरक्षक अनिल पंचोली व कमल पटेल वर्दी में घुस गये और सामान उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। गाली गलौच करते हुए चेतन को उठाकर ले जाने और उसके खिलाफ कायमी करने की बात कही। चेतन ने कारण पूछा तो दोनों आरक्षकों ने चेतन के साथ मारपीट, गाली गलोच की। आरक्षक अनिल पंचोली ने चेतन का मोबाईल छीनते हुए धमकी दी कि तेरे घर में ऐसा सामान निकालेंगे कि 6 महीने तक जमानत नहीं होगी। चेतन ने विरोध किया तो आरक्षकों ने कहा कि अगर बचना है तो 50 हजार दे वरना तुझे ऐसा उलझाएंगे कि सीधे भेरूगढ़ जाएगा। चेतन ने जब एसपी को दोनों की शिकायत करने की बात कही तो आरक्षक अनिल ने चेतन का मोबाईल लोटा दिया। महासभा के प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में पहुंचे महासभा के उदयसिंह राणा, अनिल नागर, सोनू यादव, सुरेन्द्र यादव, लखन गोयल, हरि माली, अंकिता शर्मा, चेतन माली, भेरू माली, मोहन शर्मा, अशोक नायक, ऋषि लावरे, अभय लावेर, राजा बच्चा, राहुल गोमे, अंकित बिलवाल, पवन माली, आदित्य बड़गोती, लखन बारवाल, लोकेश बिलोनिया, संदीप टटवाल, आकाश राठौड़, जीवन माली आदि कार्यकर्ताओं ने दोनों आरक्षकों के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि दोनों ने अपने पद प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए कदाचरण किया है इसलिए दोनों को तत्काल निलंबित किया जाए तथा इनके खिलाफ विभागीय जांच की जाए। अन्यथा महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।  


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image