निगम आयुक्त ऋषि गर्ग ने मुख्य आतिथ्य मे  गेल सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’-2020 में पैदल चले लोग


  उज्जैन।बेहतर स्वास्थ्य, ईंधन और पर्यावरण संरक्षण हेतु पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वाधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की पहल प गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा एम जागृति अभियान,‘‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ (संरक्षण क्षमता महोत्सव 2020) के तहत 3 किलोमीटर, वाॅकथाॅन का आयोजन किया गया।
    सवेरे 08ः30 बजे शासकीय पाॅलिटेकनिक महाविद्यालय, उज्जैन मे गेल ‘‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ का अति उत्साह एवं सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे लगभग 1200 से अधिक प्रतिभागियों, जिसमे पुरूष, महिला, बच्चे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेते हुए 3 किलोमीटर पैदल चले।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि गर्ग, आयुक्त (उज्जैन नगर पालिक निगम) एवं कार्यकारी निदेशक (उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड) थे। उनके साथ मंच पर डाॅ. आर.सी. गुप्ता, प्राचार्य शासकीय पाॅलिटेकनिक महाविद्यालय, उज्जैन राजू बा. मसने, महाप्रबंधक गेल (इंडिया) लिमिटेड एवं गेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
    मुख्य अतिथि ने ईंधन और पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ दिलायी एवं हरी झंडी दिखा कर ‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ 2020 की शुरूआत कराई।
    प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंचासीन सभी गणमान व्यक्तियों ने इस वाॅकेथाॅन के मूलभूत, उद्देश्य लोगों में बेहतर स्वास्थ्य ईंधन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा की और कम दूरी के लिए आवागमन के साधन के रूप में पैदल चलने को एक बेहतर विकल्प के रूप में अपनाने हेतु बढ़ावा दिया, जो न केवल ईंधनन बचाने में मदद करेगा, बल्कि एक शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण के निर्माण में भी मदद करेगा।
    पीसीआरए समर्थित गेल के इस प्रयास ‘‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ 2020 की जन साधारण द्वारा भरपूर प्रशंसा हुयी एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन सुनियोजित ढंग से सफलता पूर्वक हुआ।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image