नृत्य, संगीत महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुआ झलक का सम्मान


उज्जैन। कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल में आयोजित प्रयास इंटरनेशनल नृत्य व संगीत महोत्सव में झलक चावड़ा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। महोत्सव का टेलीकॉस्ट आगामी समय में जी युवा चैनल पर भी होगा।
नृत्य गुरू पलक पटवर्धन के निर्देशन में आगामी दिनों में नृत्य का प्रशिक्षण ले रही झलक चावड़ा ने पूर्व में बनारस में रस बनारस महोत्सव में द्वितीय पुरस्कार तथा मलेशिया में डू एट सांग में गोल्ड मेडल तथा ब्रांज मेडल प्राप्त किया था।