प्रथम वर्षगांठ पर हुआ श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ त्रिशिखरीय जिनालय पर ध्वजारोहण


सुबह निकला ध्वजा वरघोड़ा, लगे अवंति पार्श्वनाथ भगवान के जयकारे
उज्जैन। गुरूदेव तीर्थोध्दारक गच्छाधिपति भगवंत जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी मसा के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से आयोजित श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ त्रिशिखरीय जिनालय की प्रथम वर्षगांठ महोत्सव में शनिवार को धर्मध्वजा फहराई गई। तीन दिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव के तीसरे दिन प्रातः मुनि पाश्र्वचंद्र विजयजी, साध्वी प्रशांतगुणा श्रीजी मसा आदि ठाणा की निश्रा में ध्वजा वरघोड़ा शांतिनाथ मंदिर से निकला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ दानीगेट पहुंचा।
सचिव चंद्रशेखर डागा के अनुसार महोत्सव में शनिवार को नवकारसी प्रातः 8 बजे शांतिनाथ मांगलिक भवन शांतिनाथ गली सराफा में हुई जिसके लाभार्थी जिनेश्वर युवा परिषद रही। तत्पश्चात प्रातः 9 बजे ध्वजा वरघोड़ा शांतिनाथ मंदिर से निकलेगा जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ अवंति पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट पहुंचा। रास्ते भर समाजजन भक्ति करते हुए चले तथा अवंति पार्श्वनाथ भगवान के जयकारे लगे। 10.30 बजे सत्तरभेदी पूजन एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। जिसके लाभार्थी संघवी शा. कुशलराज उत्तमचंद ललितकुमार प्रतीक, प्रियुष, विनीत गोलेच्छा परिवार मोकलसर हाल बैंगलोर रहे। रितेश जैन एवं तरूण डागा के अनुसार जिनेश्वर युवा परिषद के संयोजन में आयोजित महोत्सव में विधिकारक श्रेष्ठी बृजेश जैन द्वारा विधि विधान के साथ 12.39 बजे ध्वजारोहण कराया गया। श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी संघवी कुशल राज उत्तमकुमार ललित कुमार गोलेछा बेंगलुरु रहे। श्री चिंतामणि पारसनाथ कायमी ध्वजा के लाभार्थी हीरालाल, कुमार विकास बड़ागांव जिला कोल्हापुर तथा श्री आदेश्वर कायमी ध्वजा के लाभार्थी मांगीलाल, जितेंद्र, मनीष मालू परिवार सूरत थे। तीन दिवसीय महोत्सव के सानंद संपन्न होने पर श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ जैन श्वे. मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट ने समस्त समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image