राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित, बालिका आत्मसुरक्षा और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई



उज्जैन । जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि शासकीय माधव आर्ट्स और कॉमर्स महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सोमवार को लालपुर में आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को श्री सिद्धिकी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना में उज्जैन जिले का लिंगानुपात 956 है, जो कि बहुत बेहतर है।
​बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में उज्जैन जिले का चयन हुआ है। बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने और पांच वर्ष की बालिकाओं के लिंगानुपात में सुधार के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
​शिविर में बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड की जानकारी तथा पॉक्सो एक्ट की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही मोबाइल के दुरूपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और सावधानी रखे जाने के लिये जागरूक किया गया। बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के मद्देनजर पेपर स्प्रे भी वितरित किये गये तथा इसके इस्तेमाल हेतु विशेष सावधानियों के सम्बन्ध में समझाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, सहायक प्राध्यापक श्री नीरज सारवान, सुश्री ममता, श्रीमती आयशा सिद्धिकी और श्रीमती अमृता सोनी मौजूद थे।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image