रेज योर वॉइस टू बी हर्ड“पर चर्चा बैठक सम्पन्न।

उज्जैन-स्थानीय निधि संपरीक्षा अधिकारी कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश की थीम गेदरिंग “ रेज योर वॉइस टू बी हर्ड“ एवं चर्चा बैठक का आयोजन निजी होटल उज्जैन पर सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए प्रदेश प्रचारप्रसार संचालक महिपालसिंह ने बताया कि वर्तमान बदलते परिदृश्य में उत्तरजीविता एवम गुणवत्ता में वृद्धि सहित कर्मचारियो अधिकारियो की समस्याओं को संगठन के माध्यम से शासन तक पहुचाने एवम लोकतांत्रिक मूल्यों के सतत संरक्षण हेतु लगातार प्रयास करने के लिए बिना किसी भेदभाव के आपसी भाईचारे में वृद्धि सहित अपनी बात सब तक व सब की बात शासन तक रखने हेतु आयोजन किया गया। डिजिटलीकरण के युग मे लोकल ऑडिट की उत्तरजीविता एवम  एंड्रॉइड संसार मे आवश्यक सुधार चर्चा के महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष श्री समर सिंह परमार सचिव रमेश मिस्त्री उपाध्यक्ष कमल देवधरे विजय गुप्ता सहित अनेक स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। समस्त अधिकारियो कर्मचारियो की उपस्थिति में संघ की संभागीय समिति का गठन किया गया एवम उज्जैन संभाग के अध्यक्ष के रूप में निखिलेश ग़ौर को चुना गया एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रेज योर वॉइस थीम पर लगातार काम करते हुए अगली चर्चा बैठक इंदौर एवम भोपाल में आयोजित किये जाने, जल्द ही संगठन की वेबसाइट बनाकर लांच करने की घोषणा की गई।।      


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image